


दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार चौराहे से एक पिच मार्ग ग्राम बहापुर बदलेपुर मोड़ हरिहरपुर भरतपुर सेम्म्सी होते हुए सैदपुर के लिए गया है तथा इसी मार्ग से हरिहरपुर ग्राम पूरब से एक पिच मार्ग मां कामाख्या भवानी धाम को भी जाता है इस पिच मार्ग का नवनिर्माण लगभग 3 / 4 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कराया गया था मार्ग निर्माण मे की गई घटिया सामग्री के उपयोग के चलते मार्ग अपने मूल उद्देश्य तक नहीं पहुंच सका परिणाम स्वरूप जगह-जगह डामरीकरण उखड़ने लगा और इस मार्ग के दोनों ओर बनी कच्ची मिट्टी की पटरियां बरसात के मौसम में कट कट कर क्षतिग्रस्त हो गई हैं तथा उक्त मार्ग पर ग्राम हरिहरपुर ग्राम म्ल्लह्ंपुरवा ग्राम रामपुर में मार्ग की दयनीय दशा होने के कारण लोगों के आवागमन में असुविधा हो रही है सबसे भयानक स्थिति ग्राम हरिहरपुर गांव पश्चिम से लेकर गांव पूरब तक मार्ग तक है छोटे-बड़े दर्जनों गड्ढे हो गए हैं जिसमें बरसात के साथ-साथ बगल पटरियों पर बने गृह स्वामियों द्वारा अपने घरों का पानी इस मार्ग पर निकाला जा रहा है और मार्ग के दोनों ओर बनी पक्की नालियों को गांव के कुछ दबंग किस्म के व्यक्तियों द्वारापाट लिया गया है जिससे मार्ग पर जल भराव के कारण राहगीरों साइकिल सवारों दुपहिया वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है अब तक 2 दर्जन से अधिक राहगीर साइकिल सवार एवं दुपहिया वाहन चालक सड़क पर बने गड्ढों में भरे पानी में गिरकर जख्मी हो चुके हैं
दिनेश कुमार वैश्य
No comments so far.
Be first to leave comment below.