

राम मंदिर निर्माण को लेकर मखौड़ा तथा श्रृंगीनारी में भी उत्सव का माहौल
जिलेबस्तीराज्य July 30, 2020 Times Todays News 0

हर्रैया(बस्ती)। सदियों से बहुप्रतीक्षित राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास पांच अगस्त को होना सुनिश्चित है। ज्यों ज्यों घड़ी नज़दीक आती जा रही है लोगों में उत्साह व उल्लास भी अपनी भागीदारी जताने को लेकर बढ़चढ़ कर है। कुछ इसी तरह का नज़ारा भगवान श्री राम से जुड़े तीर्थस्थल मखौड़ा धाम व श्रृंगीनारी धाम में भी देखने को मिल रहा है। गुरुवार वहां का नज़ारा भक्तिमय था। मनवर भी हिलोरे लेकर मन्दिर निर्माण की खुशी को जता रही थी। मंदिर के पुजारी सूर्यनारायण दास वैदिक ने गुरुवार को यज्ञशाला की मिट्टी तथा मनोरमा के पवित्र जल से भरा कलश व चुनरी कारसेवकों के जत्थे को मंदिर के नाम सौंपा। इसी तरह श्रृंगीनारी धाम में दिव्य भागवत कथा में राम नाम जाप की धुन के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा विश्व हिंदू परिषद हर्रैया तहसील इकाई के कार्यकर्ता संयुक्त रूप से जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। मन्दिर के पुजारी राजूदास ने शांता देवी के मंदिर की पवित्र धुली व जल से भरा कलश चांदी का सिक्का व चुनरी कारसेवकों की टोली के अमरनाथ, दिनेश मिश्र, ब्रजराज शुक्ल, अनन्त कृष्ण पांडेय, सर्वेश कुमार आदि को सुपुर्द कर मन्दिर निर्माण कार्यशाला तक पहुचाने का निवेदन किया। इस मौके पर रोहित कुमार, संदीप सिंह, ज्ञानप्रकाश तिवारी, विनय कुमार, सचिदानंद, शिवमंगल पांडेय, जिला पंचायत सदस्य उमेशचन्द मद्देशिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.