

दूषित पानी से बीमारी फैलने का खतरा
अयोध्याजिलेराज्य July 30, 2020 Times Todays 0

प्रफुल्ल श्रीवास्तव
केदार नगर ,अंबेडकर नगर।योगी सरकार का फरमान गांव में जलभराव ना हो, विशेष रूप से साफ सफाई की जाए, गांव में विशेष रूप से सेनीटाइजर व चूने का छिड़काव किया जाए लेकिन यह आदेश पंचायत सचिव के लिए कोई मायने नहीं रखता।
ज्ञात हो कि टांडा विकासखंड क्षेत्र के ग्रामसभा चितवाई मजरा (खरिकहिया )प्राथमिक विद्यालय मे जलभराव बना हुआ है।शिक्षक विद्यालय में नहीं आ रहे। विद्यालय में बच्चों का दाखिला नहीं हो पा रहा।आसपास के ग्रामीणों में पानी के सड़न से गंभीर बीमारियों फैलने का प्रकोप बना हुआ है।ग्रामीणों ने पंचायत सचिव व प्रधान से कई बार शिकायत की।जल निकासी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।जल निकासी ना होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीणों का कहना है कि गांव में आज तक सफाई कर्मी सफाई के लिए नहीं आया। यही नहीं विशेष अभियान के तहत कोई भी सफाई कार्य नहीं कराया गया जिसे लेकर कई सवालिया निशान उठ रहे हैं। योगी नाथ सिंह ने जल निकासी की समस्या को बात करने पर पंचायत सचिव पर थोप दिया।जिलाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है।जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.