

बस्ती की खबरें
जिलेबस्ती July 29, 2020 Times Todays News 0

एस एन दुबे
बस्ती
@…सड़क हादसे में तीन घायल, एक गंभीर
गौर थाने के टिनिच चौकी क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी शिवनंद (17) पुत्र राम तौल बुद्धवार की रात सवा आठ बजे टिनिच- गौर मार्ग पर किसी काम से गया था।इसी दौरान बगल के गांव शिवपुर निवासी शैलेंद्र ( 17) पुत्र राम गणेश व सुरेंद्र (30) पुत्र मोहन मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। आमने सामने से मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई।जिससे शिवनंद गम्भीर रूप से घायल हो गए तथा शैलेन्द्र व सुरेंद्र को भी चोटे आयी। जहां पुलिस ने शिवनंद को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजवाया ।दो अन्य घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर भेजा गया।
@…….जिले में करोना बम संक्रमित में लगातर हो रहा इजाफा
करोना संक्रमित 62 की रिपोर्ट आई पॉजिटिवजिले में करोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर हुई 817
जिले में एक्टिव करोना मरीजो की संख्या पहुँची 324
जिले में 136 कन्टेन्टमेंट जोन घोषित आवाजाही पर रोक 100 मीटर तक सील
जिले में करोना संक्रमित की हुई मौत संख्या हुई 24
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने की सभी की पुष्टि
@……चलती कार टकराई ट्रेलर टक्कर के दौरान कार में लगी आग
आनन फानन में कार सवार तीनो ने कूदकर बचाई जान ।बस्ती से फैजाबाद जाते समय हुआ हादसाकार में सवार चोटिल हुए लोगों को स्थानीय लोगों ने पहुंचाया सीएचसी हरैया।स्थानीय लोगों ने बुझाई आग नही पहुँची फायर सर्विस की गाड़ी।दो कार सवार को आई गंभीर चोट की हालत गंभीर ।
हरैया सीएचसी से चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय के लिए किया रेफर।हरैया थाना क्षेत्र के एन एच 28 डुहवा के पास की घटना ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.