


सत्य प्रकाश वर्मा
संत कबीर नगर।नगर पंचायत मगहर में कोरोना रैपिड एंटीजन जांच शिविर मंगलवार नगर पंचायत मैरिज हाल लगाया गया था।जिसमे कोविड 19 की जांच के दौरान चेयरमैनपति सहित छः कर्मचारी कोरोना से संक्रमित होने के लक्षण मिले। इस दौरान भारी संख्या में कोरोना जांच की गईI नगर के चेयरमैनपति के कोरोना संक्रमित होने से नगर में दहशत व हड़कम्प मच गई। प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रत्येक जिले के प्रत्येक परिवारों को कोरोना जांच किया जा रहा है।जिसके क्रम मगहर नगर पंचायत के मैरेजहाल में कोरोना के जांच शिविर में चेयरमैन संगीता वर्मा के पति गुड्डू वर्मा ने सबसे पहले अपना जांच कराया तब उनमें कोरोना संक्रमित होने के लक्षण मिले।इस सम्बंध में अर्बन हेल्थ सेंटर मगहर के प्रभारी डा दीपक कुमार ने बताया कि के नगर पंचायत के मैरिज हाल में जांच कैंप लगाया गया I इस दौरान जांच को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया I उन्होनें आगे बताया कि शिविर में 85 मरीजों की जांच की गई।
No comments so far.
Be first to leave comment below.