चोरों का गिरोह पकड़ा गया चोरों का गिरोह पकड़ा गया
राजेश तिवारी अंबेडकर नगर  जनपद अम्बेडकरनगर- स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम व थाना बसखारी पुलिस टीम द्वारा चोरों के एक बड़े गिरोह को चोरी किये हुए... चोरों का गिरोह पकड़ा गया

राजेश तिवारी

अंबेडकर नगर 

जनपद अम्बेडकरनगर- स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम व थाना बसखारी पुलिस टीम द्वारा चोरों के एक बड़े गिरोह को चोरी किये हुए सामान व रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया । स्थानीय पर वादी जैगम अली पुत्र स्व0 हयातुल्ला निवासी डोडो थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा मु0अ0सं0-240/20 धारा- 457,380,411 भादवि थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर पर पंजीकृत कराया गया था। वांछित अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि  दिनांक-09-06-2020 को समय 2-3 बजे रात्रि को दीवार फांदकर लाकर तोड़कर चोरी की गयी थी। दिनांक-28-07-2020 को स्वाट टीम उ0नि0 अभय कुमार मय हमराही व बसखारी पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण को मलिकपुर मकदूमपुर ओवर ब्रिज के नीचे से चोरी किये हुए सामान 01. तीन अदद अंगूठी पीली धातु की 02. तीन जोड़ा  झुमका पीली धातु का 03.एक जोड़ी टप्स पीली धातु  की 04. एक जोड़ी झुमकी पीली धातु का 05. एक अदद मांग टीका पीली धातु का 06. एक अदद नथ पीली धातु का 07. एक जोड़ी पाजेब सफेद धातु की 08. रुपये 148200/- नकद रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *