

योग्यता की दुर्दशा
आजमगढ़जिलेसाहित्य जगत July 28, 2020 Times Todays News 0

संतोष कुमार राय

आजमगढ़
कोरोना ने सब छिन लिया,
खान, पान, सम्मान l
स्कूल, कोचिंग बंद पड़े,
संकट में है प्राण ll
मार्च माह से तरस गए हम,
एक -एक पैसा पाने को l
तरकारी तो स्वप्न हो गई,
मिले न नून -भात खाने को
पत्नि चिंतित, बच्चे रोये,
कैसे करूँ व्यवस्था l
बैंक बैलेंस भी खाली हो गए,
जेब का हाल है खस्ता ll
ऊपर से ये मकानमालिक का
दबाव पड़ रहा भारी l
सरकारें ऋण नहीं दें रहीं,
ना कोई व्यापारी ll
सोच रहा हूँ क्यों पढ़ा था,
रहता मुर्ख गँवार l
सब्जी बेच पेट भर लेता,
खुश रहता परिवार ll
ना इधर रहा ना उधर रहा,
ना सूझे कोई उपाय l
कोचिंग बंद है धंधा कर लूँ,
कोई दे तो बताय ll
सरकारी उपेक्षा के हम
हो गए हैं शिकार l
न रहे घर के न घाट के
एक नंबर बेकार ll
क्या करूँ भैया समझ न आता
ऐसी है लाचारी l
दिन -व -दिन बढ़ती ही जाए
कोरोना की बीमारी ll
चलो निकालें ठेला एक
बेचें आलू प्याज़ l
पढ़ा -लिखा बेचारा हूँ
समझ में आया आज ll
मोबाइल नंबर+91 96962 74646
No comments so far.
Be first to leave comment below.