

आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर ठगी
जिलेबस्ती July 28, 2020 Times Todays News 0

आशुतोष कुमार पांडेय
बस्ती
आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के ढोढंरी,मान्धाता,सरदहा,बहादुरपुर,बुढौवा आदि गांव के लोगों के खाते से जालसाजों ने कई लाख रुपयेे निकाल लिए।
आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के नाम पर कुछ दिन पूर्व कुछ लोग गांव में पहुंचे और ग्रामीणों का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर लेकर कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी पर लोगों से कई बार अंगूठे का निशान लगवाया और चले गए लेकिन जब कुछ दिन बाद 24 जुलाई से लोगों के खाते से पैसा निकलना शुरू हुआ तो लोगों ने बैंक पर पता किया तो पता चला कि कई लोगों के खातों से ऑनलाइन रुपए निकल चुके हैं, लोगों को तब जाकर शक हुआ कि जो लोग कार्ड बनाने आए थे उन्हीं लोगों द्वारा जालसाजी की गई है जिस पर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पीड़ितों ने गौर थाने पर इस धोखाधड़ी के खिलाफ तहरीर दी , तहरीर के आधार पर गौर पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.