

छप्पर गिरने से एक की मौत
कुशीनगरजिले July 28, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
मंगलवार को तरयासुजान थाना क्षेत्र के मठियांश्रीराम निवासी एक व्यक्ती की छप्पर में दब कर मौत हो गयी। मरणोपरांत आपसी सहमति से शव का दास संस्कार कर दिया गया।जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी ईश्वर तिवारी पुत्र अलगू तिवारी उम्र 55 छप्पर में बंधे पशुओं को चारा आदि कार्य कर रहे थे इसी दौरान तेज हवा में छप्पर उनके ऊपर गिर गया और उनकी मौत हो गई । घटना के समय कोई भी व्यक्ति उनके पास नहीं था ताकि बचाव व राहत कार्य हो सके घटना के सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज तिनफेडिया अवधेश सिंह दिवान सई मुहम्मद खां, योगेन्द्र चौबे,चौधरी रामप्रवेश, के सम्मुख परिजनों ने आपसी सहमति से शव का दाह संस्कार कर दिया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.