


आशुतोष पांडे
बस्ती ।कप्तानगंज थाना क्षेत्र के करचोलिया गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपने ही ससुर के ऊपर अपनी पत्नी व बेटी को दूसरे के हाथ दस हजार रूपये में बेचने का आरोप लगाया है ।पीडित ने पुलिस महानिदेशक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।पुलिस महानिदेशक ने थाना प्रभारी को मामले की जाँच करने का आदेश दिया है ।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम करचोलिया निवासी मोहनलाल ने पुलिस महानिदेशक को दिए शिकायती पत्र मे आरोप लगाया है कि हमारी शादी नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कठारजंगल निवासी छोटे लाल की पुत्री मीरा देवी के साथ हुई है ।हमारी एक सात माह की बेटी पायल है !
शिकायती पत्र मे मोहनलाल ने आरोप लगाया है कि एक हफ्ते पूर्व मैं अपनी पत्नी को लेने कठारजंगल अपने ससुराल गया तो वहाँ हमारे ससुर ने कहा कि मीरा रिश्तेदारी मे गयी है ।जब हमने इस बारे पता किया तो पता चला कि गौर थाना क्षेत्र के ग्राम आमा टिनिच निवासी मोनू पुत्र कोदई से हमारे ससुर छोटेलाल ने दस हजार रूपये लेकर हमारी पत्नी व बेटी को बेच दिया तथा मेरे द्वारा दिए जेवर व गहने को भी बेच दिया है ।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिदेशक ने थाना प्रभारी नगर को मामले की सौंपी है ।
इस मामले मे पूछे जाने पर थाना प्रभारी नगर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान मे है पुलिस मामले की जाँच कर रही है ,जाँच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.