


डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
सेवरही सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के मामले पर जहां एक सप्ताह तक विराम लगा हुआ था वही एक बार पुनः सेवरही कस्बे में तीन तथा ग्रामीण क्षेत्रों में चार संक्रमितों के मिलने से लोग सहम उठे है। जिसे लेकर प्रशासन ने संक्रमित मरीजों को नये शासनादेश के तहत उन्हें होम आइसोलेशन में रखते हुवे सम्पर्क में आये लोगों को घर मे ही कोरेन्टीन रहने की बात कही। वही कोरोना संक्रमितों के मिलने की सूचना पर लोगो ने संक्रमित क्षेत्र को सेनिटाइज कराये जाने की मांग किया। प्राप्त सूचना के अनुसार नगर पंचायत सेवरही के तुलसी नगर निवासी रजनीश तिवारी उम्र 45 वर्ष, श्रीमती प्रियंका देवी उम्र 35 वर्ष, अवनीश कुमार कौशिक उम्र 37 वर्ष की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव की जानकारी होते ही सेवरही व आसपास क्षेत्र के लोग खौफजदा हो गये हैं। वही सेवरही विकास खण्ड के ग्राम जवही मलही निवासी धर्मेन्द्र चौरसिया उम्र 21 वर्ष, मुन्ना उम्र 29 वर्ष, ग्राम जवही नरेन्द्र निवासी लल्लन साहनी उम्र 30 वर्ष व ग्राम गौरहा बाजार निवासी अमर साहनी उम्र 38 वर्ष कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने से ग्रामीणों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से सभी आवश्यक कदम उठाते हुवे गांवों में दवाओं का छिड़काव कराने तथा सैनिटाइज कराने की मांग किया है। इस दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मरीजों को एम्बुलेंस से कोरेन्टीन सेन्टर भेजने की जगह नये शासनदेश के तहत उन्हें होम आइसोलेट किया गया एवं सम्पर्क में आये लोगो को सेल्फ कोरेन्टीन होने तथा सुरक्षा के तमाम नियमों का पालन करने की बात कही गयी। नये रिपोर्ट के उपरांत सेवरही क्षेत्र में कुल मरीजों की संख्या अब 36 तक पहुँच गयी। वही सेवरही कस्बे में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या सत्रह हो गई। जिसमें एक संक्रमित मरीज की जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी वही तीन लोग प्राथमिक उपचार के बाद रिपोर्ट निगेटिव मिला तथा शेष अभी चिकित्सकों की निगरानी में है। कस्बा सहित सेवरही ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में आये दिन कोरोना संक्रमित के मिलने की सूचना को लेकर लोगों सहित प्रशासनिक अधिकारियों को भी सोचने पर विवश कर दिया है। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग सहित तहसील प्रशासन द्वारा लोगों से स्वच्छता एवं सतर्कता के साथ जागरूकता बरतने की अपील की है सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करने की बात कही है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.