


मोहित उपाध्याय
अयोध्या।
बीकापुर बार एसोसिएसन के वार्षिक चुनाव में आज हुए मतदान में श्याम मनोहर पांडेय को 65 मत एवम मैनुद्दीन को 47 मत मिला। 114 मतदाताओं में 112 मतदाताओं ने भाग लिया है। चुनाव अधिकारी उमेश पांडेय, सहायक चुनाव अधिकारी ब्रजेश यादव ने बताया कि इस बार का अनूठा चुनाव समापन हुआ। केवल अध्यक्ष के पद पर मतदान हुआ है। चुनावी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग एल्डर कमेटी चेयरमैन अवधेश पांडेय व संघ मंत्री राममूर्ति यादव भी साथ रहे। श्याम मनोहर पांडेय को चुनाव अधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर निर्वाचित घोषित किया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.