


डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
रामकोला थाना क्षेत्र के मेहदीगंज निवासी एक युवक अपने गांव के निकट . विशुनपुरा तिराहे पर गुड़ बनाने वाला कराहा लदवा रहा था तभी एक चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया । वहां से चिकित्सकों ने घायल युवक को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार रामकोला थाना क्षेत्र के मेहदी गंज निवासी 25 वर्षीय राजेश पुत्र राम दुलारे सोमवार को सायंकाल सात बजे के करीब अपने गांव के बगल में पडरौना कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर विशुनपुरा तिराहे के पास एक क्रेशर पर गुड़ पकाने वाला कराहा ट्रेलर पर लदवा रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रही चार पहिया वाहन अनियंत्रत हो कर ठोकर मार दिया जिससे राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया । स्थानीय लोगों ने घायल युवक को निजी साधन से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहां पर चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक की रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । इस घटना में एक अन्य युवक की घायल होने की सूचना है। कोतवाली क्षेत्र की मिश्रौली चौकी की पुलिस ने चार पहिया वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.