


दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल रैली में प्रतिभाग करते हुए मंडल उपाध्यक्ष दीपक दुबे ने उमापुर गांव में बिजली की कई प्रकार की समस्या और उमापुर से मीरमऊ घाट संपर्क मार्ग के मरम्मत का मुद्दा फैजाबाद संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद लल्लू सिंह के समक्ष उठाया सांसद को अवगत कराया गया कि उमापुर गांव में आए दिन बिजली की बार बार ट्रिपिंग व लो वोल्टेज हो जाने के कारण उपभोक्ताओं को इस उमस भरी गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि यहां का जो ट्रांसफार्मर है वह 100 के-वी-ए का है जबकि यहां पर ट्रांसफार्मर 220 के-वी-ए का होना चाहिए ऐसा विभागीय लोगों का ही कहना है इसके अलावा उमापुर से मीर मऊ घाट तक सड़क की मरम्मत हो रही थी जो आज भी आधी अधूरी है तथा जो मरम्मत का कार्य संपर्क मार्ग पर किया गया था वह डामरीकरण उखाड़ने लगा है जिससे आवागमन प्रभावित है सांसद ने दोनों मुद्दों पर तत्काल और प्रभावी कार्यवाही किए जाने का भरोसा दिलाया
No comments so far.
Be first to leave comment below.