


अयोध्या। राम मन्दिर के भूमि पूजन के लिए 5 अगस्त, 2020 को देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर सम्पूर्ण रामनगरी को आलोकित करने की तैयारी चल रही है। जिसकी जिम्मेदारी डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय दी गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक दिनांक 04 व 05 अगस्त,2020 को सांय 1 लाख 25 हजार दीये अयोध्या की राम की जन्म भूमि, राम की पैड़ी एवं अयोध्या शहर के प्रमुख 25 स्थानों पर रोशन किये जायेंगे। इसी तैयारी के परिप्रेक्ष्य में एडीएम सिटी वैभव शर्मा, डीडीओ अयोध्या एवं विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी आशीष मिश्र ने चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया। आशीष मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के फाइन आर्टस एवं फैशन डिजाइनिंग विभाग की छात्राओं द्वारा कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए रंगोली बनाकर तथा त्रेता युगिन दृश्यों को निर्मित कर अयोध्या के राम युग को जीवंत किया जायेगा। 200 स्वयंसेवकों को इस कार्य में लगाया गया है। इनको रिहर्सल के लिए दिनांक 03 अगस्त को सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए अयोध्या के विभिन्न स्थलों पर जहां दीये जलाये जायेंगे। वहां मार्किंग का कार्य किया जायेगा। शहर के प्रमुख 25 स्थानों पर जन के सहयोग से दीये जलाये जायेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति इस तैयारी को लेकर बराबर समीक्षा कर रहे है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.