

एनटीपीसी इस वर्ष फिक्की पुरस्कार हासिल करने वाला एकमात्र सार्वजनिक उपक्रम
अम्बेडकर नगरजिलेराज्य July 28, 2020 Times Todays News 0

डॉ. मनीराम वर्मा
एनटीपीसी को ष्महिला सशक्तिकरणष् कैटेगरी के तहत प्रतिष्ठित फिक्की ष्ज्यूरी कमेंडेशन सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार एनटीपीसी के फ्लैगशिप प्रोजेक्ट ष्गर्ल एम्पावरमेंट मिशन के लिए मिला है। एनटीपीसी इस वर्ष फिक्की पुरस्कार प्राप्त करने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का एकमात्र उपक्रम है। आज आयोजित वर्चुअल 18 वें फिक्की पुरस्कार समारोह में एनटीपीसी को यह सम्मान प्रदान किया गया। वित्त और कॉर्पोरेट राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर इस समारोह के मुख्य अतिथि थे।
गुरदीप सिंहए सीएमडी एनटीपीसी ने कंपनी की ओर से यह प्रमाणपत्र प्राप्त किया। पुरस्कार प्राप्त करने पर अपने वीडियो संबोधन में सीएमडी एनटीपीसी ने कहा कि लैंगिक न्याय और सशक्तिकरण के राष्ट्रीय महत्व के विषय की दिशा में एनटीपीसी द्वारा किया यह एक विनम्र और मूल्यवान योगदान है।

एनटीपीसी ने 10-12 वर्ष की आयु वर्ग की बालिकाओं को समग्र शिक्षा प्रदान करने के लिए ष्गर्ल एम्पावरमेंट मिशन की शुरुआत की है। यह कार्यक्रम बालिकाओं को एक बेहतर और जिम्मेदार वयस्क नागरिक बनने के लिए तैयार करता है उनमें जिज्ञासा का भाव पैदा करता है और बेहतर संचार और सामाजिक कौशल विकसित करने में उनकी मदद करता है। इसके अलावा यह लड़कियों को अपने रचनात्मक कौशल के साथ एक विषय से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करता है उन्हें मनोवैज्ञानिक सामाजिक और भावनात्मक लिहाज से विकसित होने में करता है और सीखने की प्रक्रिया को स्वाभाविक आकर्षक और एक मजेदार और सार्थक अनुभव बनाता है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.