

ट्रैक्टर – ट्राली ने युवक को रौंदा
जिलेराज्य July 28, 2020 Times Todays News 0

गोसाईगंज/ सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक के समय दौड़ लगा रहे भूपेन्द्र उर्फ़ गोल्डी मिश्रा पुत्र बीरेंद्र उर्फ़ पप्पू मिश्रा उम्र 26 वर्ष थाना महराजगंज के अन्तर्गत स्थित ग्राम सभा सराय सागर के मजरे बदाकपुर गाँव निवासी को मया – टाण्डा सम्पर्क मार्ग पर रामपुर मया (रमनपट्टी) गाँव के निकट नहर के पास आ रही ट्रैक्टर – ट्राली ने उसे रौंद दिया , जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी, मॉर्निंग वॉक के समय भूपेन्द्र उर्फ़ गोल्डी मिश्रा के साथ में उसका चचेरा भाई आदर्श मिश्रा भी दौड़ लगा रहा था। पुलिस और आस – पास के लोगों ने दौड़ाकर ट्रैक्टर – ट्राली को बेनीपुर पुल के पास से पकड़ लिया है ,वाहन चालक ट्रैक्टर – ट्राली छोड़कर फरार हो गया है। जबकि ट्राली पर कुछ लदा नहीं है , ट्राली बिल्कुल खाली है। इस घटना की खबर लगते ही मया – बाजार ,सराय सागर , जिगिनियाँ गाँव सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी । युवक की माता सराय सागर ग्राम सभा की आशा बहू है। इस दर्दनाक घटना की वजह से परिवारीजनों का रो- रोकर बुरा हाल है
No comments so far.
Be first to leave comment below.