

अंबेडकर प्रांगण में शौचालय निर्माण को ग्रामीणों ने रोका
अम्बेडकर नगरजिलेराज्य July 28, 2020 Times Todays News 0

प्रफुल्ल श्रीवास्तव
संवाददाता।केदार नगर,अंबेडकर नगर।टांडा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सभा दुर्गापुर मे स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रांगण में सामुदायिक शौचालय निर्माण करने का प्रयास किया गया।दलित समुदाय के सैकड़ों विरोध प्रदर्शन पर उतर गए।प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे अरविंद कुमार ने एसडीएम को शिकायत पत्र भेज कर दूसरे स्थल पर सामुदायिक शौचालय बनाए जाने की मांग की है।दलितों ने डॉ भीमराव अंबेडकर मूर्ति के निकट प्रदर्शन कर एसडीएम को मांग पत्र सौंपा।
गौरतलब है कि भीमराव अंबेडकर के प्रांगण के निकट सार्वजनिक शौचालय का निर्माण के शुरू होना था।मजदूर न्यू की खुदाई करना शुरू कर दिए। दलित समुदाय को जैसी ही इसकी सूचना मिली। वह आक्रोशित हो उठे।सैकड़ों की संख्या में महिलाओं व पुरुष निर्माण स्थल पर पहुंच गए। दलित समुदाय के लोगों ने काम को बंद करा दिया।मजदूरों को खदेड़ दिया। दलित समुदाय ने प्रदर्शन कर प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे अरविंद कुमार और दिलीप कुमार ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता दलित समुदाय के पूजनीय है।सार्वजनिक शौचालय प्रांगण में बनाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।सामुदायिक शौचालय बन जाने से प्रांगण में गंदगी होगी।कहा कि बाबा साहब का अपमान होगा।दलित समुदाय के दिल पर ठेस पहुंचेगी।एसडीएम टांडा को पत्र सौप दूसरे स्थल पर सामुदायिक शौचालय बनाए जाने की मांग की। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से रणजीत कुमार ,अमरजीत, सियाराम, राम बहाल, शिवनाथ ,राजेश ,छेदीलाल, दिनेश कुमार, मिठाई लाल, मुन्ना लाल ,राजकुमार, राम वृक्ष, गीता ,सरोजा, गेना, तीरथा, जस माता देवी ,दुलारा,सम राजी ,हेमलता आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.