

त्रिस्तरीय पंचायत समिति का हुआ गठन
कुशीनगरजिले July 27, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेशानुसार एडीओ पंचायत दुदही के दिशानिर्देश में त्रिस्तरीय पंचायत समिति का गठन किया गया।
ग्राम पंचायत जंगल नौगावां में प्रधान पद रिक्त होने के कारण विकास कार्य अवरुद्ध था। एडीओ पंचायत दुदही रामविलास गोंड ने बताया कि सोमवार को निर्देशानुसार पंचायत भवन के बंद कमरे में कुल 15 सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मत से रक्षा पुत्र भोज, बसरुन पत्नी मुनीब और हरीकिशुन पुत्र सुखल का चुनाव कर समिति गठित कर दी गई। बैठक में सचिव संजय गुप्ता, रोजगार सेवक विष्णु कुमार सहित विशुनपुरा थाने से उपनिरीक्षक संतराज यादव, दीवान पवन कुमार सिंह, कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव, पंकज यादव, रीतेश कुमार का सहयोग रहा ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.