विवाद में चार चोटिल, मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस विवाद में चार चोटिल, मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश कुशीनगर जिले के सेवरही थाना क्षेत्र के बनराहां मोड़ के समीप ग्राहक और दुकानदार के बीच बर्थडे केक को... विवाद में चार चोटिल, मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश

कुशीनगर जिले के सेवरही थाना क्षेत्र के बनराहां मोड़ के समीप ग्राहक और दुकानदार के बीच बर्थडे केक को लेकर शुरू हुआ नोक झोंक मार पीट में तब्दील हो गया। जिसके चलते दोनों पक्षों में चार लोग चोटिल हो गये। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सेवरही पुलिस मामले की पड़ताल में जुट पड़ी है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम सेवरही तमकुहीराज मार्ग पर संचालित एक केक पिज़्ज़ा की दुकान से कस्बे के एक युवक द्वारा महंगे रेट पर बर्थडे केक खरीदा गया था लेकिन दुकानदार के कहे अनुसार क्वालिटी नही मिलने पर ग्राहक शिकायत करने पहुंचा। जो दुकानदार को नागवार लगा और ग्राहक के साथ नोक झोंक करते हुवे विवाद पर उतारू हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट होने से इसमें चार लोग चोटिल हो गये। आसपास के ग्रामीणों की माने तो पूरे लॉक डाउन की अवधि में उक्त दुकान का खुलना भी चर्चा का विषय बना रहा। वही थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर संचालित दुकान कुछ पुलिस कर्मियों के उठने बैठने और उनके आव भगत किये जाने की चर्चा भी जोरों पर है। हैरानी की बात तो यह है कल रविवार को शासनादेश के बावजूद भी लॉकडाउन में दुकान का खुलना और ग्राहक के साथ विवाद होना चर्चा का विषय बना हुआ है। जबकि दुकानदार में अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए ग्राहक पक्ष के लोगों को ही दोषी बताया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के उपरांत सेवरही पुलिस मामले की पड़ताल करते हुए कार्यवाही में जुट गयी है।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *