


अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या आगमन की तैयारियों को लेकर सांसद लल्लू सिंह ने वर्चुअल सम्मेलन में अयोध्या महानगर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। सम्मेलन का संचालन महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने किया। इस दौरान पांच अगस्त को भूमि पूजन के सन्दर्भ में स्वच्छता अभियान के साथ पूर्व निधार्रित कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी गयी।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि रामनगरी अयोध्या के निवासियों के लिए पांच अगस्त को स्वर्णिम अवसर आने वाला है। आज पूरे विश्व की निगाह अयोध्या पर है। कोरोना आपदा को देखते हुए अयोध्या के प्रत्येक नागरिक को अनुशासन का पालन करते अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करना चाहिए। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने घर व उसके अगल बगल के परिवेश की स्वच्छता उसी प्रकार प्रारम्भ करे जैसे दीपावली के पूर्व की जाती है। तीन तारीख को अपने आवास पर सुन्दरकांड का पाठ करे। चार व पांच की रात घर को दीपक से रोशन करें। भूमि पूजन का लाईव अगर सामूहिक रुप से देख रहे है तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अयोध्या से अनुशासन व मर्यादा को समाहित करते हुए उत्सव मनाने का संदेश पूरे विश्व में जाना चाहिए। विकास व समृद्धि के नये युग की अयोध्या में शुरुवात हो चुकी है। अयोध्या अपने दिव्य और भव्य रुवरुप में विकास की योजनाओं की श्रंखलाओं के माध्यम से प्राप्त होगी। महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि पांच सौ वर्षो के इस संघर्ष में अयोध्या ने बहुत कुछ देखा है। इस गौरवशाली अवसर का साक्षी बनने की अभिलाषा प्रत्येक नागरिक के भीतर है। यहां के रहने वालों के मन मतिष्क में उर्जा, उल्लास व भक्ति की तरंग प्रवाहित हो रही है। हमें इस महोत्सव को उल्लास व उत्साह के साथ अनुशासन को मिश्रित करते हुए मनाना है। इस अवसर पर महानगर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.