


आशुतोष कुमार पांडेय
बस्ती/ जहां एक और प्रशासन द्वारा संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में संचारी रोग पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमें सभी ग्राम पंचायतों में नालियों में सिल्ट की सफाई ,एंटी लारवा का छिड़काव फागिंग तथा झाड़ियों की कटाई एवं सैनिटाइजेशन तथा साफ-सफाई आदि का कार्य चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर बस्ती जिले के बहादुरपुर विकासखंड का पोखरनी गांव जल जमाव की समस्या से जूझ रहा है जिससे इस ग्राम पंचायत के नागरिक गंदे पानी में आने जाने को विवश है, अभी कुछ दिन पूर्व ही इस समस्या के निस्तारण को लेकर गांव के रहने वाले समाजसेवी सुरेश श्रीवास्तव ने स्थानीय विधायक और सांसद को अपने खून से पत्र लिखकर गांव की इस समस्या से निजात दिलाने की प्रार्थना की थी लेकिन अब तक इस समस्या का समाधान ना होने से वह तथा गांव के लोग बहुत दुखी हैं ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बीचो-बीच स्थित एक तालाब में गांव की नालियों का सारा गंदा पानी जाता है जिसे तालाब के अगल-बगल रहने वालों ने अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कर लिया है जिसकी वजह से गांव का गंदा पानी अब सड़कों पर आ गया है , जिससे चर्म रोग सहित अन्य कई जल जनित बीमारियों के पांव पसारने का खतरा उत्पन्न हो गया है अगर समय रहते इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम उत्पन्न हो सकते हैं आक्रोशित सुरेश श्रीवास्तव ने ग्रामीणों के साथ गंदे पानी में खड़े होकर संचारी रोग अभियान के तहत लगाए गए पोस्टर को जलाकर अपना विरोध प्रदर्शित करते हुए कहा कि गांव के अधिकांश लोग चर्म रोग की समस्या से जूझ रहे हैं और जल जनित बीमारी भी फैलने का खतरा है यदि इसका निराकरण नहीं किया गया तो वह ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.