

निमंत्रण मिला तो राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन में अवश्य हिस्सा लूंगा:पवन
अम्बेडकर नगरजिलेराज्य July 27, 2020 Times Todays 0

राजेश तिवारी
अंबेडकर नगर
रुद्राभिषेक के बाद से अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम मंदिर निर्माण का काम प्रारंभ होगा, जिसमें सीमित संख्या में लोग शामिल होंगे। इससे पहले एक भव्य भूमिपूजन समारोह आयोजित करने की योजना थी, लेकिन कोरोना संकट के चक्कर में इसे टाल दिया गया है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से पहले भगवान शिव की आराधना की जा रही है। बाबरी मस्जिद के मुख्य आरोपी रहे भूतपूर्व विधायक पवन पांडे ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निमार्ण के भूमि पूजन में अगर निमंत्रणमिला तो शामिल होंगे। श्री राम जन्मभूमि आन्दोलन में शहीद हुए एवं विभिन्न संगठनों के नेतृत्व में आन्दोलन करने वाले श्री राम भक्तों के मन्दिर निर्माण के दृढ़ संकल्प का दिन अब पूर्ण होने जा रहा है जिसकी तिथि व समय तय हो गया है
No comments so far.
Be first to leave comment below.