

कोविड मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया हो: मुख्यमंत्री
जिलेवाराणसी July 27, 2020 Times Todays 0

संजय सिंह
वाराणसी/ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीएचयू प्रशासन एवं जिला प्रशासन में समन्वय स्थापित कर कोविड मरीजों को बेहतर सुविधा देने के संबंध मे एक बैठक कर बीएचयू सुपर स्पेशियलिटी सेन्टर में कोविड के एल-3 अस्पताल के लिये 300 बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया जाय, इसमें कोई कोताही नही होनी चाहिये औरबीएचयू के सीनियर फैकिलिटी डॉक्टर कोविड अस्पताल में राउंड करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस को सबसे कमजोर वायरस बताते हुए कहा कि इसका संक्रमण केवल तीब्र है, संक्रमण रोकने के लिये सावधानी बरती जाय। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वाराणसी मंडल में कोविड का अच्छा कार्य हुआ है, इसे और अच्छा करना हैं। बीएचयू व जिला प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय से कार्य कर पूर्वांचल सहित अन्य प्रदेशों बिहार आदि को भी बेहतर चिकित्सा सुविधा दे सकता हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन 35000 टेस्ट आरटीपीसीआर से, लगभग 3000 टेस्ट ट्रोनेट से तथा 40000 टेस्ट एंटीजन कीट से हो रहे हैं। उन्होंने संक्रमित व्यक्ति की पहचान कर तत्काल उसे अस्पताल या आइसोलेशन आदि में आइसोलेट कर चिकित्सा सुविधा देने पर
161 संक्रमित व्यक्ति मिले
वाराणसी । आज जनपद मे कोरोना वायरस का बम फूटा 161 संक्रमित व्यक्ति मिले । जिसमे तीन मरीज की मौत हो गई। जिसको लेकर अब तक कुल 42 लोगो की कोरोना से मौत हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अब तक कुल 2085 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं , जिसमे से 1188 सक्रिय मरीज हैं,जिनका इलाज किया जा रहा है, तथा ठीक होने पर 855 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.