


डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
रविवार को तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव मैरवां में शराब तस्करी को भाग रहे कार से तीन लोगों की जान बाल बाल बच गयी।तो एक दूसरे घटना में तस्करी का प्रयास कर रहे दो अन्य तस्करो को जेल भेज दिया गया।जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार निकल रही लग्जरी कार संख्या डीएल 3सी ए बी 7707को तिनफेडिया चौकी पर रोकने का प्रयास किया पर वहां से भाग निकला इसी दौरान मैरवां गांव में सड़क के किनारे खड़े तीन लोग क्रमशः कमेश्वर पाण्डेय,धुरेन्द्र पाण्डेय व विनय पाण्डेय ने पानी में कूद कर जान बचाने में सफल रहे तो वहीं गाड़ी का पिछा कर रहे दिवान सई मुहम्मद खां, कां रामप्रवेश यादव, व कां दिनेश के भी बाल बाल बचने की सूचना प्राप्त हुई है। गाड़ी को सूचना के आधार पर बिहार पुलिस ने जलालपुर के समीप घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया जबकि तस्कर भागने में सफल रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी में बैठा दूसरा तस्कर असलहे से लैस था। जबकि दूसरे घटना में स्थानीय थाना क्षेत्र के
तिनफेडिया बाजार में लाक डाउन का पालन करा रहे पुलिसकर्मियों ने दो तस्कर क्रमशः सुनील शर्मा पुत्र रामदेव शर्मा निवासी सासामुसा जनपद गोपालगंज व प्रवेज कुमार सिंह पुत्र मुख्तार सिंह निवासी सासामुसा जनपद गोपालगंज को रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस दौरान चौकी इंचार्ज तिनफेडिया अवधेश सिंह, योगेन्द्र चौबे,प्रशान्त, शिवप्रकाश,अमर मणी आदि मोजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.