

बाड़ी नाले में डूबे युवक का शव मिला
कुशीनगरजिले July 26, 2020 Times Todays News 0

डॉक्टर ए एस विशेन/ प्रेम प्रकाश
कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के पिपरासी खरदेवा गांव के पास बाड़ी नाले में नहते समय शनिवार को डूबे युवक का शव रविवार को मिला। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
कसया थाना क्षेत्र के पिपरासी खरदेवा निवासी केदार चौहान का 25 वर्षीय पुत्र राहुल शनिवार को गांव के बगल से बह रहे बरसाती नाले बाड़ी में नहाते समय डूब गया था। नाले में पानी का बहाव तेज होने के चलते काफी खोजबीन के बाद भी डूबे युवक का पता नहीं चला। रविवार को गोताखोर और मछुआरों ने काफी देर तक तलाश की तब जाकर शव मिला। बाद में परिजन नाले के किनारे ही अंतिम संस्कार कर दिया। इस संबंध में कसया एसओ रामअशीष सिंह यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। यदि तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.