

छावनी थाने पर की गई शांति समिति की बैठक
जिलेबस्ती July 26, 2020 Times Todays News 0


अनिल कुमार पांडेय
हर्रैया(बस्ती)। छावनी थाना परिसर में बकरीद एवं रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री मीणा ने कहा कि वैश्विक महामारी के चलते जैसे सारे त्योहारों पर रोक लगाई गई है वैसे बकरीद तथा रक्षाबंधन पर अभी रहेगा। उन्होंने कहा कि भी आप लोग घरों में ही त्योहार मनाए। मस्जिदों में केवल सोसल सिस्टेंडिंग का पालन करते हुए अधिकतम 3-5 लोग ही औपचारिकता पूरी करें। सीओ ने कहा यदि कोई अराजक तत्व जोर जबरदस्ती करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे ताकि उन पर नकेल कसी जा सके। इस मौके पर तहसीलदार चन्द्र भूषण प्रताप, थानाध्यक्ष सौदागर राय, प्रधान घनश्याम सिंह, मंसूर आलम खान, सुजीत कसौधन, प्रधान इन्द्र प्रताप सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.