


ज्ञान प्रकाश पाठक
अंबेडकर नगर
नाग पंचमी गुड़िया का पर्व जिले में श्रद्धा और हर्ष पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने गुड़िया पीटी। श्रद्धालुओं ने नाग देवता के स्थानों पर जाकर उन्हें दूध-चावल आदि अर्पित किए। नाग देवता की जगह-जगह पूजा हुई।
दर्शन और पूजन का यह सिलसिला पूरे दिन चलेगा नाग पंचमी के अवसर पर बड़ी संख्या में सपेरे नाग देवता को लेकर मंदिर परिसर के बाहर मौजूद है जिन्हें परंपरागत रुप से भक्त श्रद्धालु दूध अर्पित कर रहे हैं | वही शहज़ादपुर पर स्थित शिव मन्दिर मे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही | ऐसी मान्यता है कि नाग पंचमी के पर्व पर भगवान भोलेनाथ को जल ,दूध और चना और लावा का प्रसाद चढ़ाया जाता है और नागपंचमी के दिन सांपों को दूध पिलाने से मनुष्य अकाल मृत्यु के मुक्त होता है ।
शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। घर-घर में पकवान बने और उत्साहपूर्वक परंपरागत तरीके से त्योहार मनाया गया।
श्रद्धालुओं को सकुशल दर्शन कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है | जिसके जरिए कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं को दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है | वही संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए सादी वर्दी में तैनात पुलिस बल भी लगातार पूरे क्षेत्र में भ्रमणशील है |
No comments so far.
Be first to leave comment below.