इतिहास रचने की ओर बढ़ रही राम नगरी इतिहास रचने की ओर बढ़ रही राम नगरी
 सुरेश पाठक (संपादक) अयोध्या 25 जुलाई 2020। आखिर वह दिन आ ही गया है जिसका पिछले कई दशकों से अयोध्या वासियों समेत पूरे विश्व के... इतिहास रचने की ओर बढ़ रही राम नगरी

 सुरेश पाठक (संपादक)

अयोध्या 25 जुलाई 2020। आखिर वह दिन आ ही गया है जिसका पिछले कई दशकों से अयोध्या वासियों समेत पूरे विश्व के राम भक्तों को इंतजार था।आने वाली 5 अगस्त को अयोध्या एक नई ही रंग में रंगी नजर आएगी । उस दिन  राम नगरी एक नया इतिहास रचने की ओर अग्रसर हो जाएगी यह मौका है करोड़ों के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के भूमि पूजन अवसर का। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आयोजन का हिस्सा बनने वाले हैं जिसे लेकर अयोध्या में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है ।कार्यक्रम की गंभीरता का आकलन इसी बात से किया जा सकता है कि इस कार्यक्रम की बागडोर स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों में ले लिया है ।आज अयोध्या पहुंच कर उन्होंने आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया ,रामलला के दर्शन किए और वहां मौजूद जिम्मेदार लोगों से राम जन्मभूमि निर्माण संबंधी तमाम जानकारियों पर मंथन भी किया ।

यही नहीं योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के साधु संतों के साथ बैठ कर मंदिर निर्माण की दिशा में बढ़ने वाले हर कदम के बारे में जानकारी ली। योगी आदित्यनाथ ने साधु संतों के साथ बैठक के दौरान यह कहा कि सभी संत महंत अपने-अपने स्थानों पर 4 अगस्त को अखंड रामायण का पाठ शुरू करें और 5 अगस्त को पूर्णाहुति दे इन दोनों ही दिनों पर अयोध्या में मठ मंदिरों समेत तमाम घरों पर दीप जलाएं और सुंदरकांड का पाठ भी करें ।करोना के असर को देखते हुए मुख्यमंत्री ने यह व्यवस्था भी सुनिश्चित की कि कम से कम लोग इस कार्यक्रम में भाग लें इसके लिए उन्होंने संतों से हाथ जोड़कर क्षमा मांगते हुए यह कहा कि सभी साधु संतों को राम जन्मभूमि परिसर में बुलाना संभव नहीं है ,उन्हें ट्रस्ट की मजबूरी समझनी चाहिए इसलिए भूमि पूजन के लाइव प्रसारण से हम सभी की शिकायतों को दूर करने का प्रयास करेंगे ।मुख्यमंत्री भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेने आज जब रामनगरी पहुंचे तो उन्होंने यहां के  साधु संतों समेत  जिम्मेदार अफसरों से भी  विधिवत  चर्चा की ।

सरकार भी इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने में जुटी हुई है यही कारण है कि अफसरों से लेकर मंत्री तक सभी का ध्यान 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले शिलान्यास आयोजन पर टिका हुआ है। आज मुख्यमंत्री के अयोध्या आगमन पर उन्हें राम मंदिर का नक्शा भी दिखाया गया और निर्माण कार्य से जुड़ी हुई तमाम जानकारियां भी उन्हें दी गई ।जो लोग राम मंदिर के निर्माण का कार्य देख रहे हैं उनके लिए मंदिर परिसर में अस्थाई टेंट भी लगाए गए हैं ।कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से इस विषय पर चर्चा की और कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से किन बातों का ध्यान रखा जाए इस पर भी चर्चाएं हुई ।भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी के कारण नगर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे इस बारे में भी मुख्यमंत्री ने अफसरों से बातचीत की गई।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *