

दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार घायल
जिलेबस्तीराज्य July 25, 2020 Times Todays News 0

आशुतोष कुमार पान्डेय
बस्ती/ मार्ग दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के फुटहिया ओवरब्रिज पर बस्ती की ओर से हरैया की ओर जा रही मोटरसाइकिल रेलिंग से टकराने से मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उसके साथ मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को हल्की-फुल्की चोटें आई। मिली जानकारी के अनुसार कादिलपुर वैशाली बिहार निवासी अनुज पुत्र जितेंद्र अपनी मोटरसाइकिल से अपने पुत्र अनमोल के साथ हरैया की ओर जा रहा था अभी वह फुटहिया ओवरब्रिज पर पहुंचा ही था कि उसकी मोटरसाइकिल का बैलेंस बिगड़ गया और वह सीधे बगल की रेलिंग से टकरा गई जिससे दोनों घायल हो गए सूचना पर पहुंचे फुटहिया चौकी इंचार्ज दिनेश चंद्र मिश्रा ने सरकारी एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए भेजा। जहां मोटरसाइकिल सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.