

विद्यार्थियों की ईमेल पर डाल दिये जायेंगे प्रमाण पत्र : कुलपति
अयोध्याजिलेराज्य July 25, 2020 Times Todays News 1

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं का परीक्षाफल शुक्रवार को ऑनलाइन घोषित करने बाद अब विद्यार्थियों को आगे के प्रवेश हेतु आवश्यक प्रमाणपत्र भी ऑनलाइन दे दिया जाएगा। यह व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कहा है कि प्रमाण पत्र विद्यार्थियों की ईमेल पर डाल दिये जायेंगे, परन्तु ओरिजनल कॉपी के लिए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय आना पड़ेगा। कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने इस हेतु जो निर्देश जारी किए हैं उनके अनुसार एक दिन में 8 से 10 छात्र छात्राएं ही परिसर आ सकेंगे तथा उन्हें उसी दिन प्रमाण पत्रों की ओरिजनल कॉपी उपलब्ध करा दी जाएगी जिससे वे तत्काल अपने घरों को वापस चले जाय। इसके लिए जारी निर्देशों के अनुसार परिसर आने वाले विद्यार्थी अधिष्ठाता छात्र कल्याण, छात्रावास अधीक्षक या फिर ऑनलाइन शिक्षण के समय 20 -20 विद्यार्थियों के लिए जिम्मेदार शिक्षकों को आने से एक दो दिन पूर्व सूचित करने के उपरांत आने की अनुमति मिलने पर ही विद्यार्थी विश्वविद्यालय परिसर आएं क्यों कि कोविड के चलते छात्रावास बन्द हैं और विद्यार्थियों को परिसर में रुकने की कोई व्यवस्था नही है। कुलपति ने विद्यार्थियों को ओरिजनल प्रमाण पत्रों को लेने आने से पूर्व अपने देयकों का निस्तारण भी करा लेने का सुझाव दिया है जिनमे प्रमुखरूप से पुस्तकालय से ली गयी पुस्तकों, छात्रावास के देयक शामिल हैं। ज्ञात हो विश्वविद्यालय ने पहलीबार कक्षा के संचालन से लेकर परीक्षा के आयोजन और परीक्षा फल घोषणा के साथ आवश्यक प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन उपलब्ध कराने की व्यवस्था सफलता पूर्वक सुनिश्चित की है।