

विवाद में छह व्यक्तियों का चालान
अयोध्याजिलेराज्य July 25, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ मवई थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बाबा बाजार के अंतर्गत ग्राम शिवा पुरवा मजरे उमापुर गांव में भूमि की पैमाईश के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया।विवाद बढ़ता देख पुलिस दोनों पक्षों के छह लोगों को थाने पकड़ लाई और शांति भंग की आशंका में धारा 151 में चालान कर दिया।बाबा बाजार चौकी प्रभारी दिवेश त्रिवेदी के मुताबिक शिवा पुरवा निवासी रमेश पुत्र साहेब लाल व श्री नारायण पुत्र सत्य नारायण के मध्य भूमि के सीमांकन( पेमाईश) को लेकर विवाद चल रहा था। जिसपर उप जिलाअधिकारी रुदौली विपिन सिंह के निर्देश पर पुलिस की मौजूदगी में राजस्व विभाग की टीम भूमि की पैमाईश कर रही थी।इसी दौरान दोनो पक्षों में विवाद हो गया।विवाद बढ़ता देख पुलिस एक पक्ष के रमेश पुत्र साहेब लाल व रोहित पुत्र साहेब लाल तथा दूसरे पक्ष के श्री नारायण पुत्र सत्य नारायण,संजय पुत्र श्री नारायण तथा विशाल पुत्र श्री नारायण को थाने पकड़ लाई।वहीं सैदपुर चौकी प्रभारी मनोज प्रजापति के मुताबिक लोहटी सरैया गांव में राजेश कुमार व गंगा राम के बीच रास्ते की निकासी को लेकर विवाद हो गया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस एक पक्ष के राजेश कुमार को थाने पकड़ लाई।मवई के थाना प्रभारी राम किशन राना ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का शांति भंग की आशंका में धारा 151 में चालान किया गया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.