

गोंडा अपहरण: फिरौती मामले में एक महिला समेत चार गिरफ्तार
जिलेराज्यलखनऊ July 25, 2020 Times Todays News 0

लखनऊ।गोंडा अपहरण,फिरौती मामले में एक महिला समेत चार गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपी सूरज पांडे निवासी करनैलगंज जनपद गोंडा।
सूरज की पत्नी छवि पांडे भी गिरफ्तार।
उमेश यादव निवासी थाना करनैलगंज जनपद गोंडा ।
दीपू कश्यप निवासी थाना करनैलगंज जनपद गोंडा।
आरोपियों से अपहरण में इस्तेमाल कार बरामद।एक 32 बोर की पिस्टल,315 बोर के दो तमंचे बरामद। बरामदगी मामले में इनाम की घोषणा ।
एसटीएफ और पुलिस की टीम को 2 लाख रुपये के इनाम की घोषणा।
No comments so far.
Be first to leave comment below.