


सत्य प्रकाश मद्देशिया
महराजगंज। बृजमनगंज पत्रकार संघ ने पत्रकार विक्रम जोशी और सुनील तिवारी की निर्मम हत्या पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर गहरा शोक व्यक्त किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार विनय पाठक ने पत्रकारो पर हो रहे हमले को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा जाने वाला पत्रकार भी आज सुरक्षित नही है देश हित में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होना अति आवश्यक हो गया है। पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा मिलना चाहिए।सरकार को पत्रकार विक्रम जोशी व सुनील तिवारी के परिवार को नौकरी तथा उचित मुआवजा देना चाहिए जिससे पत्रकार के परिवार का कुशलतापूर्ण जीवनयापन हो सके।तथा दोषियों को अविलंब कड़ी सजा देने की मांग किया। इस दौरान समस्त पत्रकारों ने कैंडल जला कर पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रामउजागिर यादव, कुलदीप मोदनवाल, डॉ. उमाशंकर उपाध्याय, सुभाष यादव, प्रमोद गौंड,जयसिंह, मुनीर आलम डब्बू, इनामुल्लाह खान, आशीष उर्फ सोनू जायसवाल,अमित जायसवाल,शिवप्रकाश श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव,जगदम्बा जायसवाल,रवि यादव, सौरभ जायसवाल, गौरव जायसवाल, यशपाल सिंह, मधुर श्याम, संतोष कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल, रत्नेश पांडेय, और डॉ जावेद अहमद आदि लोगो ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
No comments so far.
Be first to leave comment below.