


सत्य प्रकाश मदेशिया
महराजगंज। विकास खंड बृजमनगंज के कई स्थानों पर घोंघी नदी के बन्हा घाट, नदी का पानी खेतों में भरा हुआ है और दर्जनों गांव के सिवान बाढ़ के पानी से जलमग्न हो गया है। जिसमे शीतलपुर,बेलाशपुर,रसोयवा,पृथ्वीपालगढ़, दौलतपुर, पिपरहना,सेमरहवा,मोहनगढ़, महुआ घाट,शिवपुर,कठहवा, बनकटवा, मदरहना,नेबुअहवा,सरदौनागढ़,मुडियारी,हरैया मौलाही,गंगा जोत बिचऊपुर,सहित दर्जन भर गांव चारो तरफ से घिर गए है। दर्जनों गांव की सैकड़ो एकड़ फसल जलमग्न हो चुकी है जो नष्ट होने के कगार पर है। सहजनवां मार्ग पर रसोइया के सामने मार्ग पर बह रहा लगभग 2 फिट बह रहा पानी। जहा किसानों की फसल जलमग्न हो गयी है। वही के मत्स्क पालकों को भी इस बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है। हलांकि की बारिश अगर तेज हुई तो और भी समस्या बढ़ सकती है इन जगहों पर।
No comments so far.
Be first to leave comment below.