

डॉ. निशांत इंटरनल मेड एंड डायबिटीज केयर सेंटर का भव्य उद्धघाटन
जिलेमहराजगंजराज्य July 25, 2020 Times Todays News 0

सत्य प्रकाश मदेशिया
महाराजगंज। अग्रवाल अतिथि भवन के बगल में स्थित हॉस्पिटल का भव्य उद्धघाटन समारोह संपन्न हुआ। इस मौके पे मुख्य अतिथि बतौर महाराजगंज *कुंज बिहारी अग्रवाल , डॉक्टर ठाकुर भरत श्रीवास्तव , डॉक्टर रश्मि श्रीवास्तव, एवं नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल द्वारा फिता काट कर व दीप प्रजज्वलित करके किया गया । साथ में उ० प्र० उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल* के जिला अध्यक्ष *विजय कुमार जायसवाल* व *सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक रत्नेश चन्द्र तथा *जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जायसवाल ( चंदू )* सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। *डॉ निशांत ने उन सभी गणमान्य व्यक्तियो का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी अपने व्यस्त समयो में से जो समय मेरे तथा मेरे हस्पिटल के लिए निकला है मै उसके लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं। डॉ निशांत ने आगे बताया कि मेरा एक सपना था कि जनपद महाराजगंज में जो कि तराई क्षेत्र में आता है यहां आप सब के बीच आकर के यहां के लोगों को अपनी सेवा दे सकु। हमारे साथ ही साथ हमारे सज्जनगण महेंद्रा नन्द जायसवाल ( प्रबंधक ) कस्मोपोलिटन स्कूल* *श्री दुर्गेश सिंह प्रबंधक ( पैरामाउंट स्कूल )* श्री आनंद गुप्ता प्रबंधक ( ग्लोरियस एकेडमी ) तथा हमारे डॉ बंधु – डॉ राजकुमार विश्वकर्मा , डॉ पारुल पांडेय , डॉ शांति विजय मिश्रा , डॉ जियाउद्दीन समेत अन्य डॉ बंधुओ का सहयोग पाकर मै धन्य हूं । साथ ही मै तमाम सभी लोगो को धन्यवाद देता हूं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.