

लल्लू सिंह के आश्वासन पर पार्षदों ने सोमवार तक स्थगित किया धरना
अयोध्याजिलेराज्य July 25, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या/ सांसद लल्लू सिंह के आश्वासन के बाद पार्षदों ने सोमवार तक धरना किया स्थगित । नगर निगम के अधिकारियों से क्षुब्ध पार्षद धरने पर बैठे थे । राम नगरी मे विकास कार्यों मे हो रही अनियमितता और अधिकारियों की नजरअंदाजी समेत विभिन्न मांगों को लेकर नगर निगम के उपकार्यालय मे धाम के पार्षद व पार्षद प्रतिनिधियों ने सुबह से ही दिया था धरना । मुख्यमंत्री के कार्यक्रम उपरांत सांसद की अगुवाई मे पार्षदों का प्रतिनिधि मण्डल अधिकारियों से करेगा संबंधित मांग वार्ता। धरने में प्रमुख रूप से पार्षद आलोक मिश्रा पार्षद बीरचंद माझी,अभय श्रीवास्तव,महेन्द्र शुक्ला,अनुज दास पार्षद संजय पांडे सुधीर दास,श्रीकृष्ण,अनिल कुमार मिश्रा, विशाल, प्रीतम, विनय जायसवाल , अंगद द्विवेदी, अमन,हर्षित, संदीप वर्मा, रमेश गुप्ता राणा, आलोक सिंह , व हाजी असद समेत कई सदस्य गण धरने में उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.