

खड्डा नगर पंचायत विवादों के घेरे में
कुशीनगरजिले July 24, 2020 Times Todays News 0


डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
कुशीनगर जिले के आदर्श नगर पंचायत खड्डा आजकल विवादों के घेरों में आ गया है। आए दिन सभासदों द्वारा विरोध के उठते स्वर, चिंगारी बनकर आग का रूप ले लिया है।
इसी क्रम में शुक्रवार को नगर पंचायत खड्डा के वार्ड सभासदों ने कार्यालय परिसर में नगर पंचायत अध्यक्ष की उपस्थिति को लेकर धरने पर बैठ गए। अध्यक्ष के आने तक अनवरत धरना को जारी रखने की बात करने लगे।वार्ड सभासदों ने अध्यक्ष पुत्र और अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से नगर के अंतर्गत आबादी बाजार की जमीन को साजिश के तहत बेचे जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। सभासदों का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष रुखसाना लारी शपथ ग्रहण के बाद से ही नगर के अंतर्गत नहीं देखी गई हैं।प्रोटोकॉल के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय त्यौहार 26 जनवरी, 15 अगस्त, 2 अक्टूबर के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में भी कभी शामिल नहीं होती है।अध्यक्ष पुत्र द्वारा अपने को अध्यक्ष प्रतिनिधि बताकर नगर के सभी बैठकों में अपनी मनमानी की जाती है। जिसमे,अधिशासी अधिकारी का भरपूर सहयोग रहता है। सभासदों ने विरोध के स्वर प्रखर करते हुए अधिशासी अधिकारी अध्यक्ष प्रतिनिधि नासिर लारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आबादी बाजार की जमीन को अपना बताकर उसे ऊंची कीमतों में बेचने का क्रम जारी है। फर्जी तरीके से रजिस्टार ऑफिस में बैनामा भी किया जा रहा है। जिसको रोके जाने के लिए स्थानीय लोगों,व्यापार मंडल प्रतिनिधियों तथा वार्ड सभासदों द्वारा शासन प्रशासन से लगायत जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगाई गई है। लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा सके हैं। वार्ड सभासद भगवती पांडेय ने बताया किअध्यक्ष पुत्र द्वारा नगर के विकास के मामलों में दखल दिया जाता है तथा अधिशासी अधिकारी के मिलीभगत से नगर पंचायत कार्यालय को भ्रस्टाचार का गढ़ बना दिया गया है। वार्ड सभासद पति पशुपति रौनियार ने कहा कि आबादी बाजार की जमीन मेरे वार्ड के अंतर्गत है।नक्शा पास उक्त जमीन पर फर्जी तरीके से दूसरे वार्ड सभासद द्वारा अनुमति कराकर नक्शा पास कर दिया गया है।नगर के विकास के लिए आ रहा धन का बंदरबाट किया जा रहा है।गुडवत्ताविहीन कार्य कराकर धनउगाही का क्रम जारी है।अधिशासी अधिकारी व स्वयं घोषित अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा नगर के विकास हेतु आये धन का खुले तौर लूट किया जा रहा है।इस दौरान सभी सभासदों ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन एसआई पी के सिंह को सौप कार्यवाही की मांग की।

No comments so far.
Be first to leave comment below.