


साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नर्वदेश्वर पांडे द्वारा अपनी नई टीम का गठन करते हुए डॉ शिवकुमार तिवारी अध्यक्ष गणित विभाग को छात्र कल्याण अधिकारी नियुक्त किया है डॉ तिवारी विगत दो दशक से महाविद्यालय के गणित विभाग में अपनी सेवा दे रहे हैं तथा आपके अनेक शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं 2019 के अंतरराष्ट्रीय अकादमी ऑफ फिजिकल साइंसेज के वार्षिक कांफ्रेंस हिसार विश्वविद्यालय हरियाणा में इन्हें आईएपीएस सिल्वर मेडल से पुरस्कृत भी किया जा चुका है डॉ तिवारी के छात्र कल्याण अधिकारी बनने पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं मुख्य नियंता डॉ परेश कुमार पांडे तथा डॉ महेंद्र पाठक, डॉ ब्रजविलास पांडे, डॉ फौजदार यादव, डॉ सुचिता पांडे, डॉ डी एन सिंह, डॉ अंजनी कुमार सिंह, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ बृजेश सिंह, डॉ अजय मिश्र,डॉ रिचा पाठक डॉ नीलम, डॉ अविनाश तिवारी तथा मीडिया प्रभारी डॉ जन्मेजय तिवारी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है…
No comments so far.
Be first to leave comment below.