

दीक्षा और दिव्या ने बढ़ाया नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय का मान
अयोध्याजिलेराज्य July 24, 2020 Times Todays News 0

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के स्नातक कृषि व स्नातक उद्यान के विद्यार्थियों के अंतिम वर्ष का परिणाम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने जूम एप पर सार्वजनिक रूप से घोषित किया। इस वर्ष शैक्षिक स्तर 2016-17 में प्रवेश पाए विद्यार्थियों के अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित करते हुए कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने बताया कि स्नातक उद्यान में प्रथम स्थान कुमारी दीछा सिंह ने 84.13 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हासिल किया जब कि स्नातक कृषि में छात्रों को पीछे छोड़ते हुए कुमारी दिव्या सिंह ने 90.92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बाजी मारी। इस वर्ष विश्वविद्यालय द्वारा कोविड के मद्देनजर पहलीबार ऑनलाइन कक्षा व परीक्षा का आयोजन किया गया और कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में सभी वरिष्ठ अधिकारियों व शिक्षकों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है कि यह विश्वविद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित करने वाले विश्वविद्यालय के रूप में सफल हुआ है। आज घोषित परीक्षा परिणामो के अनुसार स्नातक उद्यान में कुल 37 विद्यार्थी थे जिनमें 2 छात्राएं थी और इस कक्षा में दूसरा स्थान कुमारी नीतू सरोज ने हासिल करते हुए छात्रों से आगे रहीं, जबकि तीसरा स्थान राघवेन्द्र प्रसाद निरंजन को प्राप्त हुआ है। इस कक्षा में सभी 37 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह स्नातक कृषि मुख्य परिसर में कुल 111 विद्यार्थी थे इनमें से 109 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में तथा एक छात्र द्वितीय श्रेणी में व एक छात्र अनुपस्थित रहा है। मुख्य परिसर में कुमारी दिव्या सिंह को प्रथम स्थान ,महेश जायसवाल को द्वितीय व आकांक्षा सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। स्नातक कृषि आजमगढ़ में कुल 58 विद्यार्थी अंतिम वर्ष में थे इनमें से आतिश यादव को 88.72 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान, आदित्य कुमार जायसवाल को द्वितीय व एक मात्र छात्रा रितिका को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। ज्ञात हो इन सभी विद्यार्थियों की फाइनल परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई थी जबकि पिछले कई माह से लाकडाउन के दृष्टिगत सूचना प्रौद्योगिकी के बेहतरीन उपयोग से सभी विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति व कक्षा का संचालन विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है। कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने परीक्षा परिणामों की घोषणा करते हुए सभी विद्यार्थियों व अभीभावकों को अपनी शुभकानाएं दी हैं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.