


आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय के पशुरोग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डी नियोगी द्वारा लिखित पुस्तक क्विस्चन बैंक ऑफ वेटनरी पैथालॉजी का विमोचन अपने कार्यालय में किया। डॉ डी नियोगी व पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय में अतिथि संकाय के सदस्य डॉ राकेश गुप्ता ने इस पुस्तक को कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह की प्रेरणा व उनके दिशानिर्देश के क्रम में विगत दो माह में लिख कर प्रकाशित कराया है। यह पुस्तक स्नातक के पश्चात एम वी एस सी व वेटनरी पी एच डी में प्रवेश की तैयारी करने वाले तथा नेट की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी। इस अवसर पर कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा ऐसा प्रयास करना चाहिए जिससे छात्र व सहयोगी वैज्ञानिक लाभान्वित हो सकें। ज्ञात हो कुलपति डॉ सिंह ने लगभग दो माह पूर्व सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाताओं व निदेशकों को निर्देशित किया था कि सभी शिक्षक व वैज्ञानिक सम्बंधित विषयों पर पुस्तकें लिख कर प्रकाशित करें। इस अवसर पर पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ आर के जोशी, सामुदायिक महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ डी के द्विवेदी, निदेशक प्रसार प्रो ए पी राव तथा पुस्तक के लेखक डॉ डी नियोगी और डर राकेश गुप्ता उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.