

….वाराणसी संक्षिप्त
जिलेराज्यवाराणसी July 24, 2020 Times Todays News 0

संजय सिंह
वाराणसी/ जनपद के सभी विकास खंडों के 63 उर्वरक की दुकानों पर हुई छापेमारी इसमें अनियमितता पाए जाने पर 7 खाद की दुकानों का लाइसेंस निलंबित किया गया। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर ही उक्त छापेमारी की गई। अनियमितता पाए जाने पर ऋषि कुमार एंड ब्रदर्स ककरहवा, प्रकाश खाद भंडार कछवा रोड, सिंह उर्वरक भंडार ककरहवा, गुप्ता खाद भंडार राजातालाब, यादव खाद भंडार कुरौना, मिश्रा खाद एवं बीज भंडार जनसा तथा जायसवाल एंड कंपनी पैगंबरपुर सहित सात फर्मों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए।
वाराणसी/ गंगा के जलस्तर मे बढाव जारी है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार 36 घंटे मे जलस्तर 61.11 मीटर पहुँच गया है।
वाराणसी/ कौशल विकास मंत्रालय ने पूर्वांचल के युवाओ को सौगत के रूप मे उन्हें एक कौशल विकास विश्वविद्यालय पिण्डरा मे खोलने जा रहा है। इस सम्बन्ध मे जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मंत्रालय के प्रस्ताव पर जमीन देने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
वाराणसी/ किर्गिस्तान मे मेडिकल की पढाई कर रहे 135 छात्रों को लेकर स्पाइस जेट का विमान वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा। अभिनेता सोनु सूद ने स्पेशल विमान बुक कर वहा पर पर रह कर पढाई कर रहे, छात्रों को वापस अपने वतन लाया , जो वहा पर फसे हुए थे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.