


अयोध्या प्रयागराज को जोड़ने वाले हाईवे पर स्थित बाबूगंज बाजार जो की खेड़ी डोडापुर ग्राम सभा में मौजूद यहां से गुजरने वाली हाईवे पर आए दिन छोटे बड़ी घटनाएं होती रहती है इन दिनों यहां पर आवारा पशुओं का अड्डा बना हुआ जो कि किसी भी दिन बड़ी घटना का दावत देती नजर आती है आवारा पशुओं को अन्य दूर ग्राम के लोग लाकर बाबूगंज शारदा सहायक नहर के पास करते हैं वहां से गुजरने वाले लोगों पर पशु कभी-कभी हमला भी करते हैं और शाम होते ही हाईवे पर अपना अड्डा जमा कर बैठ गए दिनभर किसानों की फसलों के खा खा कर मोटे तगड़े बने हुए बताया जाता है कि गौशाला बनाया गया परंतु दिखाई कहीं नहीं देगा कागजों के पन्नों पर सिमट कर रह जाती है
No comments so far.
Be first to leave comment below.