


इंद्र नारायण तिवारी
सुल्तानपुर ! योगी सरकार ने भले ही किसानों की सिंचाई मुफ्त कर दिया है । लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के कारण शारदा सहायक खंड 49 औरंगाबाद से नहर में पानी नही होने से किसान झटका खा रहें।किसानों का कहना है कि नहरों की सफाई नही होने से धान की नर्सरी नही लग रही।हम किसान लोग निजी साधन से सिंचाई कर रहे । नहर से पानी न मिलने से किसान काफी आक्रोशित हैं ।जुलाई माह में नहर में पानी नही होने से गंजेहड़ी ,भदहरा, खरकपुर,बंसा दीक्षित का पुरवा , सुहगौली , बांसी ,कटावा, जुड़ैयापुर ,खैचिला,खैचिला खुर्द, बभंगवां,तिवारीपुर, धरखिया,मुरली नगर आदि दर्जनों गांव प्रभावित हैं।नर्सरी समय से न लग पाने व सिचाई नही होने से फसलें बर्बाद हो रही है ।नहर में समय से पानी न मिलने से फसल सूखने के कगार पर है।और प्राइवेट ट्यूब बेल के जरिये सिंचाई होने से किसानों को आर्थिक धक्का लग रहा।
यह समस्या बीते कई दशक से जस की तस है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.