


डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
(2)बाढ़ पीड़ितों के लिए समाजसेवीयों ने खोले हाथ
बाढ़ की त्रासदी को देख समाजसेवी मनोज पांडे ने बाढ़ पीड़ित जरूरतमंद लोगों के लिए अपने हाथ खोल दिए हैं उन्होंने ग्राम सभा सालिगपुर महादेवा सहित अनेक गांव में लोगों के घर चूल्हा नहीं जलने पर चूड़ा गुड़ भूजा बांट दिया है वहीं प्रशासन ने जहां लगभग 50 घरों में राशन किट का वितरण किया है वही 650 परिवारों में चूड़ा गुड़ बांटकर लोगों की भूख मिटाई है।
बताते चलें कि भाजपा नेता व समाजसेवी मनोज पांडे ने लोगों के बीच वर्षों से समाज सेवा का कार्य करते चले आ रहे हैं इस कार्य में माँ नारायणी समाजिक कुम्भ के अनेकों कार्यकर्ता स्वयं मेहनत कर भोजन सामग्री का वितरण करा रहे हैं इस सराहनीय कार्य में मनोज पांडे प्रभाकर पांडे नरेंद्र चौरसिया आनंद तिवारी सुनील यादव दीनबंधु साहनी विकास सिंह मनीष शर्मा गोपाल शर्मा राकेश निषाद विनोद दुबे का योगदान सराहनीय है जिसकी चर्चा चारों ओर विद्यमान है लोगों का कहना है कि चुने हुए जनप्रतिनिधि तो खाली हाथ आकर आश्वासन का घूंट पिला रहे हैं वही समाज सेवा करने वाले लोग निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने में लगे हुए हैं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.