

कुंए में गिरने से गाय की मौत
अयोध्याजिलेराज्य July 22, 2020 Times Todays 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ मवई थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सैदपुर क्षेत्र के शुकुल पुरवा मजरे बिहारा गांव में कुंए में गिरने से एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई।शुकुल पुरवा निवासी रामदत्त यादव के खेत में नलकूप लगा है।उसी के बगल में ही नलकूप का कुआं भी है।जिसके अंदर मोटर व पंखा बंधा है।भाजपा नेता राकेश तिवारी के मुताबिक एक छुट्टा गाय अचानक उसी नलकूप के कुंए में बंधे पानी के पंखे पर गिर गई।जिससे अधिक चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही सैदपुर चौकी प्रभारी मनोज प्रजापति व वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मृत गाय को बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से निकालागया ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.