


डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
मंगलवार को तरयासुजान थाना क्षेत्र के लतवा चट्टी में एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आने से क्षेत्र में कुल मरीजों की संख्या तीन हो गयी है।
बताते चलें कि सोमवार को आये रिपोर्ट में मुम्बई से लौटे बहादुरपुर निवासी पिता पुत्र क्रमशः योगेन्द्र वर्मा 43 व पुत्र प्रीतम वर्मा 21 कोरोना पाज़िटिव पाते गये थे। जबकि मंगलवार को लतवचट्टी निवासी मुन्ना कुमार पुत्र साधू उम्र 28 कोरोना पाज़िटिव आने से संपर्कियों में भय का माहौल है। बताया जाता है कि युवक कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली से घर लौटा था।गांव में मय फोर्स पहुंचे चौकी इंचार्ज बहादुरपुर प्रेम नारायण ने गांव में बेरिकेटिंग लगवाया दिया साथ ही मरीज को उचित इलाज के लिए भेज दिया गया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.