

बकरीद को लेकर प्रशासन ने की बैठक
अम्बेडकर नगरजिले July 21, 2020 Times Todays News 0

ज्ञान प्रकाश पाठक
अम्बेडकरनगर: मुस्लिम समुदाय के अतिमहत्वपूर्ण पर्व बकरीद के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रर सभागार में धार्मिक, सामाजिक व संभ्रांत नागरिकों तथा समस्त उप जिलाधिकारियों, अधिशाषी अधिकारियों आदि के साथ मंगलवार को अतिमहत्वपूर्ण बैठक कर कई दिशा निर्देश जारी किया है जिस पर सभी लोगों ने सहमति प्रकट किया।
कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई अति महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि धार्मिक स्थलों, मदरसों व खुले स्थानों आदि पर सामुहिक कुर्बानी नहीं हो सकती है जबकि घरों व बन्द स्थानों पर सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए कुर्बानी की जा सकती है तथा ईद की तरह ही बकरीद पर्व की विशेष नमाज़ सामूहिक रूप से अदा नहीं की जा सकेगी। जिलाधिकारी श्री मिश्र ने बकरीद पर्व को आपसी भाई चारे के साथ मनाने के लिए पुलिस कप्तान को पूर्ण सुरक्षा व व्यवस्था करने का निर्देश दिया। पुलिस कप्तान श्री प्रियदर्शी ने सभी मौजूद सीओ को निर्देशित किया कि बकरीद पर्व के लिए सभी थाना क्षत्रों में पूर्ण सुरक्षा व प्रमुख स्थानों पर समुचित पुलिस बल तैनात कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने संयुक्त रूप से मौजूद लोगों को बकरीद पर्व के दौरान पूर्ण सुरक्षा व व्यवस्था का भरोसा दिलाया।बैठक में शामिल जमीयतुल उलेमा के जिला महासचिव मुफ़्ती महबुबुर्रहमान कासमी ने बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कोरोना वायरस की महामारी के दौरान जारी अनलॉक के कारण शासन के निर्देश पर इस वर्ष सामूहिक क़ुर्बानी पर प्रतिबन्ध लगा दिया है लेकिन अलग अलग घरों व घेरों में बिना भीड़ लगाए कुर्बानी का आयोजन किया जा सकता है तथा कुर्बानी में बड़े व छोटे जानवरों पर कोई प्रतिबंध नहीं है। श्री कासमी ने बताया कि कुर्बानी के दौरान जानवरों से निकलने वाले मलबों को दफन करने के लिए शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका व नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में तहसील व विकास खंड द्वारा पूर्व वर्षों की तरह प्रबंध किया जाएगा। बकरीद पर्व पर होने वाली सामूहिक नमाज़ पर भी पाबंदी लगाते हुए ईद पर्व की तरह विशेष नमाज़ अदा करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में कुर्बानी के जानवरों की मार्केट सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए लगाने की हरी झंडी दी गई है। पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि कुर्बानी के जानवरों को लाने ले जाने अथवा अन्य कोई भी दिक्कत आने पर डायल 112 की सहायता ली जा सकती है। बकरीद पर्व के लिए आहुति हुई अतिमहत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र सहित पूरे जनपद के मुस्लिम धार्मिक, सामाजिक व संभ्रांत लोगों सहित समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी आदि शामिल रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.