


इंद्र मणि तिवारी
सुलतानपुर ।धम्मौर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया ।
रामपुर गांव में गुस्से में आगबबूला पति ने पत्नी का सर धड़ से अलग कर दिया ।साधना कोरी(22)की हत्या के बाद पति ने शव को खेत में फेंक दिया ।इस पूरे अंजाम के प्रारम्भ में पति और पत्नी के बीच काफी देर तक झड़प होती रही ।गांव वालों की माने तो पति ने धारदार हथियार से पत्नी के गर्दन पर कई बार वार किया और उसे धड़ से अलग कर दिया ।खून का प्यासा पति काफी देर तक तांडव करता रहा । घटना का मंजर देख लोग सिहर गए।किसी में साहस नहीं हुआ कि उसे रोके ।
वारदात को अंजाम देने के बाद वह चुपचाप गांव से निकल गया ।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पिछले 12 घंटे से छापेमारी कर रही है।फिलहाल खबर लिखे जाने तक हत्यारोपी पति गिरफ्त से बाहर है।घटना की वजह क्या रही यह अभी तक साफ नही है।
इस बाबत एसओ रवि कुमार ने बताया कि वह क्षेत्र में दबिश दे रहे हैं ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.