


इंद्रमणि तिवारी
सुल्तानपुर-जिलाधिकारी सी. इन्दुमती ने कोविड-19 के संक्रमण से विवेक कुमार सिंह की हुई असामयिक मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है तथा स्वर्गीय विवेक कुमार सिंह के शोक संतप्त परिवार को धैर्य, साहस एवं सहन शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
ज्ञातब्य है कि स्वर्गीय विवेक कुमार सिहं (42) वर्ष जनपद की कादीपुर तहसील में लगभग 2 वर्षों तक नायब तहसीलदार तथा लगभग 2 वर्षों तक जनपद में वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा के पद पर कार्यरत रहे जो सम्प्रति जिला पंचायत लखनऊ में वित्तीय परामर्शदाता के पद पर कार्यरत थे। स्वर्गीय विवेक कुमार सिंह विनम्र एवं आकर्षक व्यक्तित्व के अधिकारी थे। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया है कि आपका जीवन अमूल्य है और कोविड-19 एक भयंकर जानलेवा महामारी है, जो किसी भी उम्र के किसी भी व्यक्ति की जीवन लीला समाप्त कर सकती है अतःअपने घरों में सुरक्षित रहें तथा सुरक्षा उपायों का अनुपालन करें।
No comments so far.
Be first to leave comment below.